UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: बीजेपी ने निर्विरोध जीत के लिए झोंकी ताकत, 600 प्लस सीट जीत का लक्ष्य

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 67 सीटों पर कब्ज़ा जमाने के बाद बीजेपी (BJP) ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव (Block Pramukh Chunav) में भी विपक्षी दलों का सफाया करने के लिए खास रणनीति तैयार की है. बीजेपी ने 10 जुलाई को होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 20 से 30 फीसदी प्रत्याशियों को निर्विरोध जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं. 8 जुलाई को होने वाले नामांकन में पार्टी की कोशिश है कि उसके उम्मीदवार के सामने कोई अन्य खड़ा न हो सके. इतना ही नहीं पार्टी ने गांव की सरकार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 600 से ज्यादा सीटों पर जीत का लक्ष्य भी रखा हो.

गौरतलब है कि बुधवार दोपहर को पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. जहां जिला अध्यक्ष और विधायक के बीच विवाद था, वहां पार्टी ने अपना अधिकृत घोषित नहीं किया है. प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही पार्टी ने जिले के प्रभारी मंत्रियों और जिला प्रभारियों को मोर्चा संभालने के लिए भेज दिया गया है. पार्टी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि जहां तक संभव हो प्रत्याशी का निर्वाचन निर्विरोध निर्वाचन कराया जाये.

जिला के प्रभारी मंत्रियों और जिला प्रभारियों को कहा गया है कि 8 जुलाई को होने वाले नामांकन में विपक्षी उम्मीदवार को नामांकन दाखिल न करने के लिए समझाया जाए. यदि को विपक्षी उम्मीदवार नामांकन करता है तो कोशिश की जाए की 9 जुलाई को नामांकन वापसी के दिन वे अपना नाम वापस ले लें. गौरतलब  है कि बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 600 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत तमाम पदाधिकारी बुधवार को दिन भर रणनीति बनाने में जुटे रहे.

Related Articles

Back to top button