UP विधानसभा मॉनसून सत्र: तस्वीरों में देखिए विपक्ष ने किस अंदाज में BJP सरकार के खिलाफ जताया विरोध
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज शुरू होने से पहले ही विपक्ष के नेता विधान भवन के बाहर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे हैं.
मानसून सत्र के पहले दिन महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानभवन पहुंचे. सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.
समाजवादी पार्टी के कुछ विधायक विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद जो भी गेट बंद थे, वहां पर इनका प्रदर्शन शुरू हो गया. हाथ में प्ले कार्ड लेकर यह लोग सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में आराधना मिश्रा, दीपक सिंह व नसीमुद्दीन सहित कई नेता ठेले पर सब्ज़ी, तेल व सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे.
मुख्य विपक्षी दल सपा की तरफ से सुनील सिंह साजन ने कहा कि सपा जनविरोधी नीतियों को लेकर सरकार को सड़क से सदन तक घेरेगी.