उप्र : भ्रष्टाचार की शिकायतों में अब तक 636 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई
लखनऊ। प्रदेश में भ्रष्टाचार की शिकायतों, पुलिस दुर्व्यवहार और विवेचना में जानबूझकर लापरवाही बरतने पर 42 मुकदमें दर्ज हुए हैं। इन्ही मामलों में पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है।
पुलिस के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एक जनवरी 2020 से 31 अगस्त 2020 तक विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस दुर्व्यवहार एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों में अब तक 636 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इसमें एक पदच्युत, 527 परिनिन्दा प्रविष्टि, 09 सत्यनिष्ठा रोकी गयी, 72 अर्थदण्ड एवं 27 पुलिस कर्मियों का ओआर किया गया।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों,जिनके द्वारा किये गये अवैधानिक कार्यों की वजह से यूपी पुलिस की छवि धूमिल हुई है। ऐसे पुलिसकर्मियों के कार्यों एवं आचारण में सुधार लाने एवं बेहतर कार्य करने के लिए स्थापित व्यवस्था के अन्तर्गत उन्हें दण्डित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने अपेक्षा की है कि समस्त पुलिस कर्मी गलत व्यवहार को छोड़कर अपनी व्यवसायिक दक्षता एवं उत्कृष्ट सेवा भाव, व्यवहार का प्रदर्शन भविष्य में भी करते रहें।