UP: गाजियाबाद और मुरादाबाद के कप्तान सहित 3 IPS अफसरों का तबादला
लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (3 IPS Transfer) कर दिया. इनमें गाजियाबाद (Ghaziabad) और मुरादाबाद (Moradabad) जिले के कप्तान बदल दिए गए हैं. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार गाजियाबाद में डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है.
वहीं पवन कुमार को अमित पाठक की जगह गाजियाबाद एसएसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पवन कुमार अभी तक एसएसपी, मुरादाबाद पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं इनके अलावा बबलू कुमार को मुरादाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह अभी तक एसपी, यूपी एटीएस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इन तीनों अफसरों को तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण करने निर्देश दिया गया है.
कहा जा रहा है कि बसपा सांसद अतुल राय (BSP MP Atul Rai) पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता द्वारा सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की घटना की वजह से गाजियाबाद के कप्तान अमित पाठक पर गाज गिरी है. पीड़िता ने वाराणसी में एसएसपी रहते हुए अमित पाठक पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया था.