वाराणसी में होनी थी मैराथन मगर हो गई तोड़फोड़, मची भगदड़
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को एक मैराथन के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान युवाओं ने जमकर तोड़फोड़ करने के साथ कुर्सियां तोड़ीं और जमकर पत्थरबाज़ी भी की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया।
रविवार को हरहुआ क्षेत्र में काशी कृषक इंटर कालेज मैदान से रिंग रोड तक हाफ मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मैराथन को ‘हाफ कंट्री रेस’ नाम दिया। कार्यक्रम के मुताबिक मैराथन के बाद अन्य आयोजनों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाना था। लेकिन मैराथन पूरी होने से पहले भी सभी में भगदड़ मच गई और तोड़फोड़ शुरू हो गई।
दरअसल, मामला तब खराब हुआ जब मैराथन में आए कुछ युवाओं के बीच अचानक झड़प शुरू हुई और बढ़ गई। इसके बाद कुछ युवाओं ने समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव सहित अन्य मुख्य अतिथियों को भी दौड़ा लिया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच भी भगदड़ मच गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई कर हालत को काबू में किया।