unlock 5 : यूपी में 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स, मंगलवार को एडवाइजरी जारी
केंद्र सरकार अनलॉक 5 की गाइड लाइन (guideline ) जारी का चुकी है और इस बार 15 अक्टूबर से सिनेमा घर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को खुलने के दिशा निर्देश दे चुकी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सिनेमा घर ,थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से खोलने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा की सोशल डिस्टन्सिंग (social distancing ) का पूरा ध्यान रखना ज़रूरी है और एक सिनेमा हॉल में बस ५० फीसदी कैपेसिटी ही बैठ सकती है और साथ ही में केंद्र साकार की जारी की गई गाइड लाइन का पालन करना भी ज़रूरी है। पीवीआर (PVR), आइनॉक्स (Inox), सिनेपोलिस (Cinepolis) और मुक्ता सिनेमाज (Mukta Cinemas) सहित मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनियां 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ संचालन शुरू करने के लिए तैयार है।
फ़िलहाल सिनेमा घरो में सैनेटाइजेशन का काम शुरू हो चूका है। सिनेमा घर के मैनेजर का कहना है की हम चाहते है दर्शक निडर हो के आए और सोशल डिस्टन्सिंग ,सैनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जायेगा।