अनलॉक-5: जिंदगी लौटी पटरी पर, 9 प्रतिशत बचे हैं कोरोना संक्रमित
चंडीगढ़। अनलॉक-5 में जिंदगी पटरी पर लौट चुकी है तो कोरोना बैकफुट पर पहुंच गया है। हरियाणा के लिए अनलॉक-5 की शुरूआत राहत भरी है। पिछले एक सप्ताह से संक्रमण दर में हर रोज गिरावट आ रही है तो रिकवरी रेट रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुका है। अब महज 9 प्रतिशत ही कोरोना संक्रमित बचे हैं, जबकि 91.05 प्रतिशत मरीज कोरोना को हरा कर घर लौट आए हैं।
हालांकि चिंता की बात यह है कि अनलॉक-5 में मृत्युदर में इजाफा हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग व सरकार चिंतित है। हरियाणा में अभी तक एक लाख 38 हजार 682 संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक लाख 26 हजार 267 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं। अब महज 10 हजार 867 केस एक्टिव बचे हैं। हर रोज एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट रहा है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है अनलॉक-5 में कई जिले कोरोना से मुक्त हो सके हैं।
अहम पहलू यह भी है कि शुरुआती दौर में कोरोना फैलाव का केंद्र रहे पलवल व नूंह जिले में सबसे कम एक्टिव केस हैं। नूंह में मात्र 78 तो पलवल में 97 मरीज ही उपचाराधीन हैं। वहीं एक दर्जन जिलों में 500 से कम एक्टिव केस हैं, जहां रिकवरी रेट हर रोज सुधर रहा है और मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। इनमें सोनीपत, रेवाड़ी, अंबाला, पानीपत, नारनौल, झज्जर, भिवानी, कुरुक्षेत्र, सिरसा, फतेहाबाद, यमुनानगर, जींद, कैथल व चरखी-दादरी शामिल हैं।
बहरहाल, रिकवरी रेट में लगातार सुधार से कंटेनमेंट जोन में भी कमी आ रही है। यही नहीं प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 84 हजार 35 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही 21 लाख 30 हजार 281 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से महज 6.53 प्रतिशत ही कोरोना संक्रमित मिले हैं, बाकी 19 लाख 85 हजार 376 यानि 94 प्रतिशत सैंपलों की रिपार्ट नेगेटिव आई है। छह माह में 1548 लोग कोरोना की जंग हार गए, जिनमें 1082 पुरुष तो 466 महिलाएं शामिल हैं।
दिनांक पॉजिटिव रेट रिकवरी रेट मृत्युदर डबलिंग रेट
30 सितम्बर 6.72 87.77 1.07 30
01 अक्टूबर 6.69 88.55 1.08 30
02 अक्टूबर 6.68 88.83 1.08 31
03 अक्टूबर 6.65 89.20 1.09 31
04 अक्टूबर 6.64 89.89 1.09 32
05 अक्टूबर 6.63 90.13 1.11 33
06 अक्टूबर 6.57 90.55 1.11 34
07 अक्टूबर 6.55 90.86 1.11 34
08 अक्टूबर 6.53 91.06 1.12 35