पीएम मोदी की पहल पर यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन की अनोखी मैराथन
यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन 15 दिसंबर को एक वन इंडिया मैराथन का आयोजन करने जा रहा है | यह वन इंडिया मैराथन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रही है | सुबह 6:30 पर इसकी शुरआत होगी | इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य भारत में युवाओं को शारीरिक कल्याण के लिए बढ़ावा देना है | यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन एक ऐसा ट्रस्ट है जो भारत में स्पोर्टस को बढ़ावा देता है | जिससे भारत के लोग ऐसे स्पोर्ट्स में भाग लें और चुस्त रहें |
बता दें की ये मैराथन पीएम मोदी की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के समन्वय में है। इस मैराथन में भारत के हर वर्ग का व्यक्ति भाग ले सकता है | इस मैराथन को 3 हिस्सों में बांटा गया है | पहली 5km, दूसरी 10KM और तीसरी 21KM की मैराथन होनी है | इस मैराथन में मिनिमम 8 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं |
वहीँ इस ट्रस्ट के फाउंडर और सीईओ विनय त्रिपाठी इस मैराथन को लेकर बहुत उत्साहित है | उन्होंने कहा कि “ऐसे आयोजनों से युवाओ को खेल की और बढ़ावा मिलता है | आजकल के युवा अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं | यह मैराथन दौड़ एक अतिरिक्त गतिविधि के तौर पर होगी और ये युवाओं के लिए जरूरी भी है। हम हर साल इस मैराथन को जारी रखने की उम्मीद करते हैं। मैं धावकों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं |” साथ ही उन्होंने कहा कि भाग्य और आशा है कि सभी इस मैराथन का पूरा आनंद लेंगे। उन्होंने बताया कि “यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन का लक्ष्य है कि देश में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसलिए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया जा रहा है जहाँ लोग अपनी शारीरिक स्वास्थय का ध्यान रख सकें।”
इस आयोजन की इवेंट पार्टनर और वासतदा कंसल्टिंग की फाउंडर नेहा यदुवंशी ने इस दौरान कहा की “मैं वन इंडिया मैराथन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं, जिसका उद्देश्य भारत की विविधता का जश्न मनाना है। यह मैराथन पीएम मोदी की फिट इंडिया पहल का समर्थन करती है | हमारे देश के लोगो के लिए हम इस तरह के इवेंट लगातार करते रहेंगे | भविष्य में यह मैराथन हमारे देश के युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच है और हमें इस बात की बहुत खुशी है |”
बता दें की इस इवेंट के अलावा इस ट्रस्ट ने SAY NO TO PLASTIC की पहल पर दिल्ली के कई बाज़ारों में ड्राइव का आयोजनकर चुके हैं |