प्रगतिशील किसान की अनोखी पहल, अपने एक ही खेत में उगाई एक साथ पांच फसलें
देश के ज्यादातर किसान बढ़ती महंगाई के कारण खेती में घाटे की शिकायत करते रहते हैं लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जो कुछ नया करके खेती से ही काफी मुनाफा कमाने का काम कर रहे हैं। जनपद सहारनपुर के गंगोह ब्लॉक के गांव पूजना निवासी किसान सुरेश ने अपने 10 बीघा खेत में एक साथ पाँच फसलें उगा कर बड़े मुनाफे की ओर कदम बढ़ाया है।किसान सुरेश का कहना है कि पहले वह अपने खेत में केवल एक ही फसल उगाने का काम कर रहे थे और अन्य किसानों की तरह वह भी बढ़ती महंगाई के कारण मुनाफा नहीं कमा पा रहे थे लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से वह अपने एक ही खेत में एक साथ पाँच-पाँच फसलें उगाने का काम कर रहे हैं और मुनाफा कमाने का काम कर रहे हैं।
किसान ने एक साथ उगाई पांच फसलें
किसान सुरेश का कहना है कि उन्होंने अपने 10 बीघा के एक खेत में इस बार एक साथ गन्ना-मटर-गेहूं-आलू-मेथी उगाने का काम किया है।किसान का कहना है कि लगभग 2 लाख रुपये उसे गन्ने की फसल से प्राप्त होगा और लगभग 50 हजार रुपये उसे गन्ने के साथ ही उगाई जा रही गेहूं-मटर-आलू-मेथी की फसल से प्राप्त होगा।किसान सुरेश का कहना है कि जहां अन्य किसान 10 बीघा खेत में गन्ने की फसल पैदा कर ज्यादा से ज्यादा लगभग 2 लाख कमा सकता है तो वह गन्ने के साथ-साथ अन्य फसलें तैयार कर लगभग ढाई लाख रुपया कमाने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े –पेट्रोल-डीजल चालकों के लिए अच्छी खबर, जाने कीमतों में क्या हुआ बदलाव
उन्होंने कहा कि किसानों को पुरानी विधियां छोड़कर कुछ नया करने की आवश्यकता है तभी किसानों की आय दोगुनी होने का काम होगा।