इस देश के लोग होते हैं बेहद उदार, दोस्त को पैसे उधार दिने के बाद वापस नहीं मांगते
दोस्ती-रिश्तेदारी में अक्सर लोग एक दूसरे को जरूरत पड़ने पर पैसे उधार दे ही देते हैं। लेकिन कहे हुए समय पर अगर आपकी रकम आपको वापस न मिले तो आपको गुस्सा आना लाजमी है। पर क्या आप जानते हैं एक देश ऐसा भी है, जहां लोग दोस्तों को पैसे उधार देने के बाद वापस नहीं मांगते। जी हां और इस देश का नाम है ब्रिटेन।
लगभग आधे ब्रिटेनवासी इतने विनम्र हैं कि किसी मित्र को उधार पैसे देने के बाद अपने पैसे वापस नही मांगते हैं। एक हालिया सर्वे में यह बात सामने आई है। पैंतालीस प्रतिशत लोग अपने उधार गए पैसे वापस नहीं मिलने की सूरत में हर कीमत पर बातचीत से बचते हैं।
कुल मिलाकर 16 प्रतिशत ब्रिटिश कभी भी अपने पैसे वापस नहीं मांगते, चाहे उन्होंने कितना भी उदार दिया हो।
युवा वयस्कों को सबसे ज्यादा नुकसानः
युवा वयस्कों को सबसे अधिक नुकसान होता है। 18 से 24 आयु वर्ग के 87 प्रतिशत लोग भुगतान के लिए 73 पाउंड (5,405.40 रुपया) से कम की उधार राशि वापस मांगने को तैयार नहीं होते हैं। कैश मैनेजमेंट ऐप सूट्स मी के रिचर्ड लिंच ने कहा कि इससे ब्रिटिशवासियों के विनम्र होने की छवि उभरकर आती है। उन्होंने 1,000 ब्रिटिश वयस्कों को सर्वे के लिए चुना।