बागेश्वर बाबा के विरोधियों के सभी 32 दांत झड़ जाएंगे : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
बिहार में धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा को लेकर जम कर सियासत चरम पर है। लालू के लाल ने तो पहले ही बाबा के नाम का मोर्चा खोल दिया है, वही बीजेपी ने उनके खुले आम समर्थन में सामने आई है। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने अपना एक बयान जारी कर बाबा का समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है, “जो लोग कहते हैं। कि वे कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बिहार में आने नहीं देंगे… उनके सभी 32 दांत झड़ जाएंगे।” उन्होंने कहा, “शास्त्री के सामने…कोई नहीं टिक पाएगा।” दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि अगर शास्त्री नफरत फैलाने के मकसद से आएंगे तो उन्हें इसकी इजाज़त नहीं मिलेगी । वही तेज प्रताप ने भी उनके खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी, उन्होंने कहा था की, अगर धीरेंद्र हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने के लिए बिहार आएंगे…. …..तो विरोध करूंगा। बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे ने राज्य में उथल पुथल मचा दी है, अब देखना यह बाकी है की क्या शास्त्री के बिहार से वापस लौटते लौटते कोई बड़ा हंगामा होता है की नही।