कल से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगी केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा अनवरत रूप से किया जाता रहता है। इसी के क्रम में वह एक बार फिर अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे पर 4 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे अमेठी पहुंचेगी जहां पर वह सबसे पहले वह गौरीगंज विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक दादा तेजभान सिंह के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि व शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दौरे की शुरुआत करेंगी इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री के द्वारा अगले 2 दिन तक समूचे अमेठी संसदीय क्षेत्र में तमाम कार्यक्रम लगे हुए हैं। इस दौरान वह कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर मुलाकात करते हुए श्रद्धांजलि योग 100 एवं शोक संवेदना कार्यक्रम में भाग लेंगी। मुख्य रूप से कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से पूर्व स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगी। इसी के साथ जिले में लगे कई ऑक्सीजन प्लांटों का शुभारंभ भी करेंगी।
केंद्रीय मंत्री जब भी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आती है वह संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ नया करती है । इसी के क्रम में वह इस बार भी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जगदीशपुर, अमेठी, गौरीगंज और तिलोई विधानसभा में विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ भी करेंगी । सांसद महोदया ने गौरीगंज तहसील क्षेत्र के सुजानपुर गांव को पिछले 2 महीने पहले गोद लिया था वह अपने गोद लिए गांव में पहुंचकर वहां विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगी तथा उस गांव के लोगों के साथ मिलकर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में चर्चा और पर चर्चा करेंगी। अपने दौरे में वह दूसरे दिन जिलाधिकारी कार्यालय में के सभागार में योजना की समीक्षा बैठक में भाग लेंगी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जायस से प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। साथ ही साथ तिलोई विधानसभा में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम सहित एबीवीपी के कार्यक्रम में भाग लेंगी।