केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह नगर अहमदाबाद में की पतंगबाज़ी

अहमदाबाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने गृह नगर अहमदाबाद में उत्तरायण पर्व यानी मकर संक्रान्ति के मौक़े पर सार्वजनिक तौर पर पतंगबाज़ी की।

गांधीनगर के लोकसभा सांसद श्री शाह ने यहां अपने आवास के निकट थलतेज इलाक़े के मेपल तरी फ़्लैट के एक ब्लाक की छत पर से पतंग उड़ाया।

इस मौक़े पर उन्हें देखने के लिए लोगों की ख़ासी भीड़ जुट गयी थी। श्री शाह ने एक आम पतंग प्रेमी की तरह अन्य पतंग उड़ाने वालों के साथ पेंच भी लड़ाये।

ये भी पढ़े –सिरसा में बड़ा हादसा, रोडवेज की चपेट में आने से इतनों की मौत

ज्ञातव्य है कि गुजरात में हर साल 14 जनवरी को उत्तरायण और 15 जनवरी की बासी उत्तरायण का सार्वजनिक अवकाश होता है और इस मौक़े पर सभी लोग छतों पर पूरा दिन पतंगबाज़ी करते हुए गुजारते हैं।

कोरोना के चलते इस बार छतों पर बाहरी लोगों को जाने की अनुमति नहीं थी। कुछ स्थानों पर पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी की।

 

Related Articles

Back to top button