आर्मी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार को दर्जनों बेरोजगार युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया युवाओं का कहना है कि लगातार दो वर्षों से इंडियन आर्मी की भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पा रही है केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के प्रयास से मुजफ्फरनगर में आस पास के जनपदों के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी की भर्ती मुजफ्फरनगर में कराने का केंद्र सरकार से अध्यादेश जारी किया गया था लेकिन कोरोना के चलते हुए वह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी इसी के चलते आज दर्जनों आर्मी भर्ती की तैयारियां कर रहे दर्जनों युवा डीएम कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी युवाओं ने बताया कि 2 वर्षों से आर्मी भर्ती मुजफ्फरनगर में नहीं हुई है हम लोग दिन रात मेहनत करके तैयारियां कर रही है और अब हमारी ओवरएज होती जा रही है जबकि यह भर्ती प्रक्रिया 2 साल पहले होनी थी लेकिन एआरओ मेरठ के अंतर्गत आने वाली सभी जिलों की भर्तियां रद्द होती जा रही है अगर आर्मी भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे ओर उग्र आंदोलन करेंगे प्रदर्शन करने में दर्जनों युवा मौजूद रहे