गोरखपुर एसएसपी के नेतृत्व में कोरोना के गाल में समा चुके सर्वधर्म को दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर।कोरोना महामारी के चलते संकट का काल चल रहा है। अभी देश भर में लाखों संक्रमितों का उपचार चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग आइसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। लोगों ने अपने स्वजन को खोया है। कोरोना उन्हें जीवन भर का दर्द दे गया । ऐसे में एडीजी जोन अखिल कुमार के निर्देश पर सभी ऑफिस व थानों में सर्वधर्म प्रार्थना कराई गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी अपने आवास पर अपने कर्मचारियों के साथ तथा पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक उमेश दुबे की मौजूदगी में समस्त लाइन के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोरोना काल के गाल में समा जाने वाले को दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना भी की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि कोरोना फ्रंड लाइन वर्कर डॉक्टर सफाई कर्मी पुलिस के जवान तथा आम नागरिक जो कोरोना संक्रमण से काल के गाल में समा गए हैं उन सभी फ्रंटलाइन वर्करों को सच्ची श्रद्धांजलि हमारे व हमारे कर्मचारियों द्वारा ऑफिस व थानों पर 2 मिनट मौन रखकर दी तथा जिन लोगों का अस्पतालों व घरों में इलाज चल रहा है उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
कोरोना जैसी महामारी ने लाखों लोगों की जीवन लीला को असमय ही समाप्त कर दिया। इस महामारी में किसी ने पिता खोया तो किसी ने मां किसी ने भाई किसी ने बेटा तो किसी को बेटी और अपने परिचितों को खोने का दर्द मिला है। उनके इस दर्द को बांटने का का कार्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।