ब्रिटेन के करीम खान आईसीसी के अधिवक्ता नुियुक्त
संयुक्त राष्ट्र , विश्व के 120 से अधिक देशों ने ब्रिटेन के अधिवक्ता करीम खान को नौ साल के लिए अंतराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) का अधिवक्ता चुना।
‘रोम संविधि’ में शामिल 123 देशों ने गुप्त मतदान के करीम खान को आईसीसी का नया अधिवक्ता चुना। खान के खिलाफ चुनाव में आयरलैंड, इटली और स्पेन के उम्मीवार उतरे थे जिन्हें खान ने हराया। किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 123 में से कम से कम 62 वोट चाहिए। खान अपने कार्यकाल की शुरुआत 16 जून से करेंगे और वह मौजूदा अभियोजक फतउ बेंसौदा की जगह लेंगे।
ये भी पढ़े- पोस्ट आफिस में चोरी का प्रयास करने वाले बदमाशो की हुयी गिरफ्तारी
खान वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव के रूप में सेवारत हैं और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (रूस में प्रतिबंधित) द्वारा किए गए कथित युद्ध अपराधों की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
वह इसके अलावा कई हाई-प्रोफ़ाइल पदों पर भी तैनात रहे हैं तथा वह पूर्व में यूगोस्लाविया के लिए अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण और रवांडा के लिए अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण में भी काम कर चुके हैं।