69000 सहायक शिक्षक भर्ती में उडी आरक्षण की धज्जियां
उत्तर प्रदेश, 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में अधिकारियों ने उड़ाई आरक्षण की धज्जियां
आरक्षण नियमावली 1994 की अधिकारियों ने उड़ाई धज्जियां
भर्ती में नहीं बरती गई नियमों की पारदर्शिता
गुणांक को छुपाकर कर दी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती
भर्ती में अधिकारियों ने UR कट ऑफ 67.11 तथा OBC कटऑफ 66.73 के बीच OBC अभ्यर्थियों को नहीं दिया उनका 27% आरक्षण
भर्ती में OBC अभ्यर्थियों को 18598 मे से मिली मात्र 2664 सीटें एवं भर्ती में मिला मात्र 3.86% आरक्षण
SC अभ्यर्थियों को 21% आरक्षण की जगह मिला मात्र 16.1% आरक्षण तथा 14459 सीटो मे से मिली मात्र 11178 सीट
3 फरवरी को लखनऊ हाई कोर्ट ने फटकार लगाते हुए सरकार से OBC तथा SC अभ्यर्थियों का गुणांक बार सूची उपलब्ध कराने के लिए जारी किया ऑर्डर
सरकार ने कोर्ट को अभी तक उपलब्ध नहीं कराई OBC तथा SC वर्ग के अभ्यर्थियों की गुणांक सहित सूची
आज सदन में जोरदार तरीके से उठा आरक्षण का मुद्दा
बाराबंकी के विधान परिषद सदस्य राजेश यादव ने उठाया आरक्षण का मुद्दा l