उद्धव ठाकरे की घर में रहने की अपील, कहा-मैं भी घर पर हूं,श्रीमती मुख्यमंत्री की बात सुन रहा हूं
पूरे देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। इसीलिए भारत में 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। हर राज्य में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात है जो हर आने जाने वालों की चेकिंग कर रही है और उन से बाहर निकलने की वजह पूछ रही है। इसी कड़ी में बड़े-बड़े नेता भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से घर में रहने की ही अपील की है। उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे ने लोगों से कहा कि आप लोग घर में रहिए। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त भी किया कि हमारे पास आवश्यक वस्तु का पर्याप्त भंडार है, जैसे-सब्जी चावल और बाकी जरूरी वस्तुओं का पूरा पूरा भंडार है और सभी चीज पर्याप्त है। इसीलिए चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें खुली रहेंगी। इस संकट से निपटने के बाद हम गुड़ीपड़वा मनाएंगे। इसी के साथ ही उद्धव ठाकरे ने लोगों से यह भी कहा कि लोग अपने घर में कैसे रूके। ठाकरे ने कहा कि मैं भी घर पर हूं और श्रीमती मुख्यमंत्री की बात सुन रहा हूं। यहां उधव ठाकरे अपनी पत्नी की बात कर रहे थे। उद्धव ठाकरे ने कहा की आप अपने गृह मंत्री की बात सुनिए, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आवश्यक सभी सेवाएं उपलब्ध है।
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से पूरे भारत में लोक डाउन कर दिया गया है। पूरे भारत में 519 के कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। वही महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 116 हो चुके हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी 4 और कोरोना के मरीज सामने आ गए हैं