रमजान के मौके पर Cm उद्धव ने कहा कठिन समय में भगवान पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी सबमें हैं
पूरे देश भर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वही सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मौजूद हैं। यहां हर दिन तेजी से कोरोनावायरस के मामले पढ़ रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सभी अपने अपने घरों में रहे। लॉक डाउन का पालन करें। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रमजान और अक्षय तृतीया पर बड़ी बात कही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं भगवान कहां है । भगवान पुलिस डॉक्टर सफाई कर्मचारी सब में है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज AkshayaTritiya पर कोई उत्सव नहीं करने के लिए मैं आपका आभारी हूं। मैं अपील करना चाहता हूं कि रमजान पर भी प्रार्थना करने बाहर न जाएं। हर कोई पूछ रहा है कि भगवान कहाँ है? भगवान इस कठिन समय में हमारी सेवा कर रहे है-पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी सबमें है।