राजनीतिक दुश्मनी के बाद साथ विधान भवन पहुंचे उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज विधान भवन पहुंचे और आपस में बातचीत की और इकट्ठे पत्रकारों का अभिवादन किया।
विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) उद्धव ठाकरे मराठी भाषा विभाग की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। अविभाजित शिवसेना के 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर और भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने से देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच घोर दुश्मनी हो गई थी।
ठाकरे ने तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई थी।
पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद श्री ठाकरे की महा विकास आघाडी सरकार को गिराने के बाद दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट बढ़ गई थी। एकनाथ शिंदे तब भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे।