देखिये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह LIVE
महाराष्ट्र में महीने भर की सियासी गर्मागर्मी नवंबर के आखिरी गुरुवार को थम गयी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर रहे हैं। उनके साथ ही महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट के 6 मंत्रिपद के लिए शपथ ग्रहण की जा रही है। शपथ ग्रहण के इस समारोह में उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कपिल सिब्बल, अजित पवार जैसे बड़े नेता मौजूद हैं।
देखिये उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण, न्यूज़ नशा पर।
https://www.youtube.com/watch?v=PBi22PBnmio
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार रात को ही महाराष्ट्र कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किए गए वादों को लेकर कैबिनेट कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। एकनाथ शिंदे ने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के मुद्दे पर रात को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी। प्रोग्राम के तहत नौकरी में स्थानीय लोगों को 80 फीसदी आरक्षण देने के लिए कानून लाया जाएगा।