उद्धव ने बीजेपी से दोस्‍ती को नकारा, कही ये बड़ी बात

मुंबई. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मंगलवार को उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि शिवसेना (Shiv Sena) और बीजेपी (BJP) बहुत जल्‍द एक साथ आ सकते हैं. (Maharashtra Assembly session) के दौरान बीजेपी के विधायकों की ओर से किए गए हंगामे की कड़े शब्‍दों में आलोचना की. बता दें कि पिछले काफी समय से इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई में शिवसेना और बीजेपी के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं और बहुत जल्‍द महाराष्‍ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

उद्धव ठाकरे ने बढ़ने और जल्‍द साथ आने के सवाल पर कहा क‍ि जब हम 30 सालों तक साथ थे तब जो कुछ नहीं हुआ वह अब क्या होगा. महाराष्‍ट्र विधानसभा सत्र के दो दिवसीय सत्र के खत्‍म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा बीजेपी के सदस्‍यों ने सत्र के दौरान जिस तरह का कृत्‍य किया वह स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी नहीं हैं. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के कैब‍िन में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है.बीजेपी विधायकों की ओर से सत्र के दौरान किए गए हंगामें पर बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा बीजेपी को उस प्रस्‍ताव पर हंगामा करने की क्‍या जरूरत थी, जिसमें केंद्र सरकार से राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग को 2011 की जनगणना का आंकड़ा मुहैया कराने को कहा गया है. उन्‍होंने कहा कि इस जनगणना के जरिए राज्‍य में ओबीसी की सही संख्‍या का पता लगाना है. बीजेपी ने जिस तरह का व्‍यवहार दिखाया है, उससे पता चलता है कि ओबीसी को लेकर वह क्‍या सोचती है. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह का व्‍यवहार बीजेपी विधायकों में दिखाया है उससे हम सभी का सर शर्म से झुक गया है.

Related Articles

Back to top button