FICCI में उदय शंकर का बढ़ा कद, अब मिली ये जिम्मेदारी
स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के चेयरमैन और ‘द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक’ (The Walt Disney Company Asia Pacific) के प्रेजिडेंट उदय शंकर को ‘भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ’ (FICCI) में प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है। वह फिक्की की मीडिया और एंटरटेनमेंट कमेटी के चेयरमैन भी हैं। बता दें कि वॉल्ट डिज्नी के साथ जुड़ने से पहले वह ‘21 सेंचुरी फॉक्स’ (21st Century Fox), एशिया के चेयरमैन और CEO भी रह चुके हैं।
उदय शंकर ने टेलिविजन न्यूज सेक्टर में भी कई पहलों की कमान संभाली है। वह ‘स्टार न्यूज’ के सीईओ भी रह चुके हैं। ‘आजतक’ और ‘हेडलाइंस टुडे’ की लॉन्चिंग में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
क्या है FICCI
FICCI भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना व्यापारिक संगठन है, यह गैर-सरकारी व गैर लाभकारी संगठन है। इसकी स्थापना 1927 में घनश्याम दास बिरला ने की थी, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसका उद्देश्य भारतीय उद्योग की कुशलता और प्रतिस्पर्धा में वृद्धि करना है। इसके अतिरिक्त यह घरेलु व विदेशी मार्किट में व्यापारिक अवसरों के विस्तार करने के कार्य करता है।