U.P : CM योगी ने किया रैन बसेरो का निरीक्षण ,वितरित किया कंबल
गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि में गोरखपुर के रैन बसेरो का निरीक्षण किया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश भी दिए। ठण्ड में लोगों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किया।
मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन के सामने, गोरखनाथ (झूलेलाल मन्दिर) के पास स्थित रैन बसेरो का निरीक्षण किया। इस दौरान रैन बसेरो को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का हाल भी जाना। मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि इस कड़ाके की ठंड में सभी रैन बसेरे संचालित रहे तथा वहां आने वाले लोगों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही चैराहों एवं प्रमुख स्थानों पर आलाव जलाये जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में बागपत, रामनगर, सहारनपुर, तमकुही से आकर रह रहे लोगो से रैन बसेरे में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गरीबों में कम्बल भी वितरित किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।