नशीली दवाओं के दो आरोपियों को दस वर्ष का कठोर कारावास
श्रीगंगानगर, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया में अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश की अदालत ने भारी मात्रा में अवैध नशीली गोलियों सहित पकड़े गए दो आरोपियों को दस वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
न्यायाधीश डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने सुनील निवासी सादुलशहर और महेंद्रसिंह निवासी धींगतानिया, तहसील सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर को यह सजा सुनाई। अदालत ने दोनों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा नहीं करने पर दो वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।
ये भी पढ़े – एसएसपी मुजफ्फरनगर की खौफ से अपराधी ने किया आत्मसमर्पण
अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार चोयल के अनुसार संगरिया थाना क्षेत्र में दो अगस्त 2015 की शाम को मालारामपुरा के समीप मलू मोड पर एक महिंद्रा मैक्सिमो टेंपो से भारी मात्रा में अवैध नशीली गोलियों बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया था।