अमेरिका के साथ ‘टू प्लस टू’ वार्ता 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत दूसरी बार ‘टू प्लस टू’ वार्ता की मेजबानी करेगा।
वार्ता में शामिल होने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर पर 26-27 अक्टूबर को 2 दिन के लिए भारत आएंगे। इस बैठक में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अपने-अपने मंत्रालय से जुड़े भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
इससे पहले की दो ‘टू प्लस टू’ वार्ता सितंबर 2018 में नई दिल्ली और पिछले वर्ष वाशिंगटन में हुई थी। वार्ता में आपसी हितों से जुड़े द्विविपक्षी, क्षेत्रीय और वैश्विक हुए मुद्दों पर चर्चा होगी।