हरदोई में आये चीन से दो व्यक्ति , स्वास्थ्य विभाग हुआ एलर्ट

हरदोई : कोरोना वायरस को लेकर फैली दहशत पूरे विश्व मे देखी जा रही है | पूरे देश में जारी अलर्ट के मद्देनजर हरदोई जिले का स्वास्थ्य महकमा भी तेजी से सक्रिय हो गया है | जिसके चलते चीन से जनपद में बीते दिनों आए दो लोगों की स्क्रीनिंग लगातार स्वास्थ्य महकमे के द्वारा की जा रही है हालांकि दोनों के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन स्वास्थ्य महकमा दोनों पर एहतियातन नजर बनाए हुए हैं स्वास्थ्य महकमे की माने तो कोराना वायरस से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड बनाया गया है साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो-दो बेड के वार्ड बनाए गए हैं ऐसे में यदि कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसे इन आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा और इसके लिए जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा।

कोराना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में अलर्ट जारी है | जिसके तहत चीन से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उनकी लगातार स्क्रीनिंग कराई जा रही है | बीते दिनों हरदोई शहर के पेनी पुरवा मोहल्ले के रहने वाले आदित्य प्रकाश और सांडी थाना क्षेत्र के गांव घटकना के रहने वाले अरविंद कुमार चीन के कैसिंगो में रहते थे और हाल ही में अभी वह भारत आए हैं | लिहाजा स्वास्थ्य महकमा उनकी लगातार स्कैनिंग कराने में जुटा है | हालांकि स्वास्थ्य महकमे की मानें तो दोनों ही चीन से आने वाले लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है | ऐसे में चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के ग्रसित मरीजों के पाए जाने पर उनका इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है | साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो-दो बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं | यदि किसी मरीज में कोरोना भारत के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे इन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा और जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा इसके लिए इलाज करने वाली टीम को निर्देशित किया गया है की मास्क लगाकर और पीपी किट रखकर ऐसे मरीजों का इलाज करें लगातार ऐसे मरीजों पर स्वास्थ्य महकमे के द्वारा नजर रखी जा रही है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button