नवादा में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

नवादा,  बिहार में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड के कोडरमा जिले के बसधरवा गांव निवासी कालिया देवी को कैंसर के इलाज के लिए बोलेरो से पटना ले जाया जा रहा था तभी माधो बीघा गांव के समीप ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गयी। इस घटना में बोलेरो पर सवार अनिल यादव और संतु यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कालिया देवी समेत तीन लोग घायल हो गये।

ये भी पढ़े – नागौर जिले में भयंकर हादसा, पिकअप के पेड़ से टकराने पर इतने लोगों की मौत


सूत्रों ने बताया कि घायलों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button