लखनऊ में ठगी करने वाले दो जालसाल गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस के साइबर सेल ने चिनहट इलाके से आज दो ठगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5028 फर्जी आईडी पर एक्टिवेट सिम और 34 मोबाइल फोन और दो बायोमेट्रिक डिवाईस बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिनहट थाने में पिछले माह फरवरी में एक साइबर अपराध का मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पुलिस के साइबर सेल ने इस आज दो ठगो गोपाल मौर्य और भरत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 5028 फर्जी आईडी पर एक्टिवेट सिम और 34 मोबाइल फोन और दो बायोमेट्रिक डिवाईस बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि ये लोग गांव-गांव घुमकर फर्जी आईडीपी एक्टिवेट सिम कार्ड लोगों को सस्से में बेचते हैं और उसकी कनोपी अपने पास रख लेते हैं और बाद में अपने पास रखी सिमों पर एयरटेल बैंक बनाकर किसी नम्बर से रेफरल कोड डालकर विभिन्न वोलेट जैसे फोनेप ,गुगलपे,मोविक्चिक जैसे अन्य वोलेट एक्टिव कैशबैक कर अपने खाते में डाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग पिछले छह माह में इस धंधे में लगे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।