दो फर्जी खनन निरीक्षक अवैध वसूली करते हुए पकड़ गए, फिर
फर्रुखाबाद : दो फर्जी खनन निरीक्षकों को खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने इटावा बरेली हाईवे पर अपनी टीम के साथ अवैध वसूली करते हुए पकड़ लिया । खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने के आरोप में आरपी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक के डॉक्टर बेटे समेत दो युवकों के खिलाफ खनन निरीक्षक ने मुकदमा कराया दर्ज । दोनों आरोपितों के साथी कई अज्ञात लोग भी इटावा बरेली हाईवे पर मोरंग गिट्टी लौट कर आने वाले ट्रकों से खनन निरीक्षक बनकर करते थे अवैध वसूली ।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर सैनिक धर्म कांटा से 2 फर्जी खनन निरीक्षकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । बताते चलें कि थाना कमालगंज क्षेत्र में आरपी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अश्वनी कुमार सिंह के बेटे डॉ अभय सिंह उसके साथी विवेक पुत्र कश्मीर सिंह के खिलाफ खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने मुकदमा दर्ज कराया है । दर्ज मुकदमे के मुताबिक लऊआ नगला मानपट्टी निवासी सुधीर यादव बाग कलान नगला निवासी दुर्गेश राजपूत ने बताया कि वह कृष्णा धर्म कांटा बेवर रोड भाऊपुर में काम करते हैं । 1 अगस्त की रात महरुपुर राबी व देवरान गढ़िया कमालगंज निवासी अभय सिंह व विवेक 4 अन्य लोगों के साथ धर्म कांटा पर आए । और खड़े ट्रकों से खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने लगे । ट्रक चालकों के साथ लूट, डकैती व मारपीट भी की । इस पर उन्होंने मसेनी चौराहा से अभय सिंह व विवेक को पकड़ लिया उसके अन्य साथी मौके से भाग गए । बताया गया कि डॉ अभय सिंह हरदोई जिले के कस्बा पाली में नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट में तैनात है । उल्लेखनीय है कि खनन निरीक्षक के साथ आए कुछ लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी थी । उनको कार समेत दोनों को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था । जबकि उनकी स्कॉर्पियो कार को सेंट्रल जेल चौकी पर खड़ा कर फ़िया गया है
मामले पर सीओ सिटी नितेश सिंह ने बताया कि खनन निरीक्षक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आगे की कार्यवाही की जा रही है
सीमा विवाद में देरी से लिखा गया मुकदमा
खनन निरीक्षक ने दोनों युवकों को मसेनी चौराहा से पकड़कर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को सौंपा था । जबकि मसेनी चौराहा फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र में आता है इसलिए पहले फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करने से पीछे हटती रही । मामला जब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तब शाम को फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ ।