कर्नाटक में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार,लाखों की ड्रग्स जब्त
बेंगलुरु: कर्नाटक में पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 199 ग्राम हैश तेल बरामद किया जिसकी कीमत 1.65 लाख रुपए आंकी गयी है। दोनों आरोपी कथित तौर पर एक रियल एस्टेट फर्म के कर्मचारी हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम आर. शरत (27) और वरुण सागर (25) हैं।
ये दोनों आरोपी शहर में कोरामंगला के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी बंगारप्पा नगर के पास हैश तेल बेचने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस निरीक्षक नवीन सुपेकर के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों को घेर लिया।
जब उनके बैग की तलाशी ली गयी तो पुलिस को उसमें से हैश तेल मिला।
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के ड्रग पेडलर से हैश तेल खरीदा जिसका नाम भरत है।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया वे इस तेल को बेंगलुरु शहर में बेचने के इरादे से लाये थे।
दोनाें आरोपियों ने बताया कि उनके पास नियमित ग्राहकों का एक समूह है जिनसे वे फोन पर संपर्क करते थे और बाद में यह तेल उन्हें उपलब्ध कराते हैं।
पुलिस भरत की तलाश कर रही है।