टमाटर की सुरक्षा में तैनात किए गए दो बाउंसर !
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कही ये बात।
वाराणसी: सोने-चांदी की तरह सब्जियां भी आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। हरी सब्जियों के अलावा अन्य सभी की कीमतें आसमान छू रही है। इनमें टमाटर के दाम तो ऐसे हैं कि लोग सुनते ही दुकान से आगे बढ़ जाते हैं। मोलभाव के बाद भी आम लोगों की रेंज से टमाटर बाहर हो गया है।
हालात ये हैं कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में तो एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर ही रख लिए हैं।वाराणसी के लंका क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है। दरअसल टमाटर जो कि इस समय सब्जियों में सबसे महंगा है उसकी सुरक्षा के लिए दो बाउंसर अपॉइंट किए हैं। सब्जी विक्रेता ने टमाटर के लिए सिक्योरिटी लगा रखी है। सब्जी विक्रेता अजय फौजी बताते हैं कि खरीदारी के समय ग्राहक अक्सर उग्र होने लगते हेैं।
टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चिंता जाहिर की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी फौजी और उसके बाउंसरों से संबंधित वीडियो ट्वीट की है। ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा है कि टमाटर को भाजपा को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।