अफगानिस्तान की ओर से हुए हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
इस्लामाबादः पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर बाजौर जिले में अफगानिस्तान के आतंकवादियों के सीमा पार से किये गये हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सीमा पर स्थित एक सैन्य जांच चौकी पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना के जवानों ने भी जवाबी कारर्वाई की। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के जवानों की गोलीबारी में दो से तीन आतंकवादी मारे गये और कम से कम तीन आतंकवादी घायल हो गए।
बयान में कहा गया है, ‘‘हम पाकिस्तान के खिलाफ गतिविधियों के लिए आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान की जमीन के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान में मौजूदा और भविष्य की सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं देगी।” इससे पहले, आईएसपीआर के महानिदेशक बाबर इफ्तिखार ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश उम्मीद करता है कि अफगान तालिबान पाकिस्तान या किसी अन्य देश के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देने के अपने वादे पर कायम रहेगा।