सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, आधी रात को साइबर एक्सपर्ट के उड़े होश
बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई ट्वीट भी कर दिए
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट (@CMOfficeUP) शुक्रवार देर रात साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया. हैकर ने सीएमओ के ट्विटर हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई ट्वीट भी कर दिए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय का यह अकाउंट शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे हैक कर लिया गया था. इसके बाद करीब 40 मिनट तक इस हैंडल पर हैकरों का कब्जा रहा. हैकर्स ने इस दौरान यूपी सीएमओ के ट्विटर हैंडल से करीब 30 से ज्यादा प्रमोशनल ट्वीट किए. उन्होंने खाते की बायो और प्रोफाइल फोटो भी बदल डाली.
सीएम ऑफिस का टि्वटर हैंडल हैक होने की सूचना मिलते ही राज्य सरकार की ब्यूरोक्रेसी, यूपी पुलिस और साइबर एक्सपर्ट में आधी रात को हड़कंप मच गया. हालांकि रात करीब सवा एक बजे अकाउंट को रीस्टोर कर लिया गया.इसमें सबसे पहले सीएम योगी आदित्यानथ की तस्वीर लगाई गई, फिर प्रोफाइल पिक्चर का बैकग्राउंड बदला गया और करीब आधे घंटे बाद यूपी सीएमओ का ट्विटर हैंडल फिर सुचारु हो गया. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.