दुनिया भर के कई हिस्सों में ट्विटर डाउन, थ्रेड नहीं हो रहे लोड

नई दिल्ली. दुनिया के कई हिस्सों में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन (Twitter Down) होने व सही से काम ना करने की खबरें आ रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार लोग किसी की पूरी थ्रेड या ट्वीट नहीं देख पा रहे हैं. ट्विटर में आ रही दिक्कतों के अधिकतर मामले उसकी वेबसाइट से जुड़े हुए हैं.  डाउनडेटेक्टर के अनुसार यूजर्स को गुरुवार सुबह 7:03 बजे से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डाउनडेटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि पर्सनल कंप्यूटर्स पर ट्विटर ठीक से काम नहीं कर रहा है लेकिन कुछ यूजर्स ने कहा कि मोबाइल ऐप में यह साइट लगभग ठीक काम कर रही है. डाउनडेटेक्टर के अनुसार, 6,000 से अधिक यूजर्स ने कल देर रात से ट्विटर चलाने में आने वाले इशू के बारे में रिपोर्ट किया.  वेबसाइट के अनुसार कुल रिपोर्ट में से लगभग 93% ट्विटर वेबसाइट से संबंधित हैं. अधिकतर यूजर्स ने शिकायत की है कि वे  टाइमलाइन नहीं देख पा रहे थे. साथ ही वह किसी रिप्लाई या ट्विटर थ्रेड लोड नहीं करने में अक्षम थे. ऐसा करने पर ट्विटर की वेबसाइट रिट्राई करने का निर्देश दे रही थी.

Related Articles

Back to top button