पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का Tweet- गोरखपुर जाने से रोक रही है पुलिस

लखनऊ. यूपी सरकार द्वारा जबरन रिटायर किए गए पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) का कहना है कि पुलिस उन्हें गोरखपुर (Gorakhpur) जाने से रोक रही है. दरअसल अमिताभ ठाकुर ने आज गोरखपुर जाने का ऐलान किया था. बता दें पिछले दिनों अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

आज अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि पुलिस घेराबंदी शुरू हो गई है. लखनऊ में गोमतीनगर सीओ ने गोरखपुर जाने से मना किया. बातचीत जारी है. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “4/6 रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हूं. यह चिट्ठी दी पर CO ने जाने से मना कर दिया है. आगे की बात बताऊंगा. अरेस्ट संभव है. दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है. जाने देने से बहुत डर रहे हैं.”

अमिताभ ठाकुर का ट्वीट

amitabh thakur
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का ट्वीट

बता दें इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था, ‘कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाइए. विचार बुरा नहीं है. वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझमें नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरूर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरूर करवा दूंगा.’

जानिए कौन हैं अमिताभ ठाकुर

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उनका करियर काफी विवादों से घिरा रहा. वह कई जिलों में एसपी रहे. अमिताभ ठाकुर नेशनल आरटीआई फोरम के संस्थापक भी रहे हैं. उनकी पत्नी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. साल 2015 में अमिताभ ठाकुर ने उस वक्त सनसनी फैला दी थी, जब पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगा दिया था. वह सर्विस में रहते हुए सरकारों के खिलाफ मुखर रहे.

Related Articles

Back to top button