घर पर बनाएं हल्दी चन्दन का लेप बनाने से निखर जाएगी रंगत,जानिए केसे?
टैनिंग को दूर कैसे करे : प्रदूषण, धूल-मिट्टी जैसी चीजों के कारण से स्किन का निखरापन कम होने लगता है।हालांकि, घर पर बना हल्दी-चंदन फेस पैक मददगार हो सकता है।
घर पर बनाएं हल्दी चन्दन का लेप बनाने से निखर जाएगी रंगत,जानिए केसे?
टैनिंग को दूर कैसे करे : प्रदूषण, धूल-मिट्टी जैसी चीजों के कारण से स्किन का निखरापन कम होने लगता है।हालांकि, घर पर बना हल्दी-चंदन फेस पैक मददगार हो सकता है।इ
स फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए:
½चम्मच चंदन पाउडर
2चम्मच बेसन
एक चुटकी हल्दी और थोड़ा गुलाब जल
सभी चीजों को अच्छे से एक कटोरी में मिक्स करें और मुंह धोकर चेहरे पर फेस पैक को अप्लाई करें। इसे लगाकर आपको कम से कम आधे घंटे के लिए बैठना है। जब फेस पैक सूख जाए तो इसे अच्छे से धोएं और फिर साफ चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ध्यान रखें की इस फेस पैक को लगाने के बाद आप ज्यादा बात न करें।
ये टैनिंग को रिमूव करने के साथ ही डेड सेल्स, स्किन पर निशान, चेहरे पर रेडनेस को हटाने में मदद करता है। इसके अलावा ये पोर्स (छिद्र) को साफ करने और टाइट करने में मदद करता है।
बाय: पार्थ सेठ