क्या केजरीवाल और संजय सिंह की कॉल डिटेल में छुपा है दिल्ली दंगों का सच ? कपिल मिश्रा का बड़ा दावा
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन को लेकर शुरू हुए बवाल 35 लोगों की जिंदगी छीन ली है तो करीब 250 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। हजारों वाहन फूंक दिए गए, सैकड़ों मकान जले और दुकानें लूट ली गईं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि दिल्ली में हिंसा के इस तांडव के लिए जिम्मेदार कौन है? सोशल मीडिया पर बहुत से लोग बीजेपी नेता को विलेन बता रहे हैं तो कई लोग भीम आर्मी के मुखिया चंद्रप्रकाश को दोष दे रहे हैं। पूरी सच्चाई तो पुलिस जांच के बाद सामने आएगी, लेकिन घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने से भी काफी कुछ सामने आता है।लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है ..बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि डंके की चोट पर कह रहा हूं कि अगर दंगों के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन की कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगों में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनो की भूमिका सबके सामने आ जाएंगी।
बता दे कि दिल्ली हिंसा को लेकर लगातार बीजेपी के नेता दिल्ली में ना सिर्फ केजरीवाल सरकार के निशाने पर बल्कि खुद अपनी पार्टी के भी कई नेताओं के निशाने पर आ गए है..ऐसे में ताहिर हुसैन की कॉल डिटेल की बात करके कपिल मिश्रा ने केजरीवाल,संजय सिंह और ताहिर हुसैन को लेकर दिल्ली ही नही बल्कि देश की जनता के बीच में एक नया सवाल खड़ा कर दिया..खैर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपनी बयानबाज़ियों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते है..और दिल्ली दंगों में कपिल मिश्रा अपने भड़काऊ भाषण को लेकर पहले से ही कटघरे में है..लेकिन अब कपिल मिश्रा के ट्टवीट में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा लेकिन फिलहाल जहां दिल्ली की आम आदमी पार्टी बीजेपी के बयान बहादुरों को दिल्ली दंगों के लिए ज़िम्मेदार बता रही है वही कपिल मिश्रा अपने ट्टवीट से अपने खिलाफ चल रही हवा का रुख सत्ता पक्ष की तरफ मोड़ने की कोशिश की है ..ऐसे में अब देखना होगा कि कपिल मिश्रा का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े करना वाला ये ट्टवीट कौन सा सियासी रुख अख्तियार करता है।