इसलिए खटाई में पड़ गई अमेरिका और तालिबान की डील, ट्रम्प के इस एलान से चौंक गई दुनिया
अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अफगानिस्तान(Afganistan) और तालिबान नेताओं के साथ चल रही शांति वार्ता को रद्द करने का ऐलान किया है। ट्रंप ने यह कदम काबुल में हुए कार बम धमाके के बाद उठाया है, जिसमें एक अमरीकी सैनिक सहित कुल 12 लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं के साथ रविवार को ‘कैम्प डेविड’ में होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही पिछले एक साल से जारी शांति वार्ता के प्रयास विफल होते दिख रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें रविवार को ‘कैम्प डेविड’ में दो पक्षों के साथ अलग-अलग वार्ता करनी थी, लेकिन तालिबान के लगातार हिंसात्मक कृत्यों ने उसे विश्वास ना करने योग्य बना दिया। ट्रंप ने ट्वीट किया, “लगभग सभी को बिना बताए, प्रमुख तालिबान नेतओं और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ रविवार को ‘कैम्प डेविड’ में अलग-अलग गोपनीय बैठक करनी थी।” उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से….उन्होंने काबुल में किए हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें हमारे बेहतरीन सैनिकों में से एक की जान चली गई थी और अन्य 11 लोग घायल हो गए थे।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इतने सारे लोगों की हत्या करने वाले लोग कैसे होंगे? उन्होंने इसे केवल बदतर बनाया है।”