ट्रम्प को क्यूँ छोड़ना पड़ेगा समय से पहले राष्ट्रपति पद

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने कैपिटल हिल हिंसा के बाद ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को पारित कर दिया है । पहली बार अमेरिका में किसी राष्ट्रपति पर दो बार महाभियोग लगा है पहले भी ट्रम्प महाभियोग प्रक्रिया झेल चुके हैं 2019 में उन्हे अपनी पार्टी का पूरा साथ मिल था लेकिन इस बार उनके ही 10 सांसदों ने उनका साथ छोड़ दिया है

TRUMP
TRUMP

पहली बार कब लगा था ट्रम्प पर महाभियोग

हालही में अमेरिका में हुई उथल पुथल के बाद ट्रम्प पर राजद्रोह भड़काने के आरोप लगे .पहले भी 18 दिसंबर 2019 को ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग के परताव को पारित किया गया था

TRUMP
TRUMP

 

दूसरी बार ट्रम्प पर महाभियोग की प्रक्रिया हुई पूरी

महाभियोग के लिए 218 मतों की जरूरत थी और महाभियोग के पक्ष में 232 और विपक्ष में 197 वोट पड़े इससी के साथ ट्रम्प पर दूसरी बार महाभियोग लगाने की प्रक्रिया पूरी हुई
प्रक्रिया पूरी होने पर ‘House of representative ‘ नेंसी पेलोसी ने ट्रम्प को देश के लिए बड़ा खतरा बताया

Related Articles

Back to top button