टमाटर चोरों से परेशान किसान, लाठी उठाई।

कर्नाटक:

कर्नाटक में इन दिनों खेतों से टमाटर चोरी के मामले बढ़ गए हैं। जिससे किसानों का जीवन कठिन हो गया है। बार-बार चोरी की घटनाओं के बाद किसान अब पूरे परिवार के साथ अपनी तैयार टमाटर की फसल की रक्षा में जुट गए हैं।

महिलाओं समेत पूरा किसान परिवार हाथों में लाठी लेकर खेतों की रखवाली टमाटर चोरों से करता है ताकि जल्दी पैसा कमाने के लिए फसल को निशाना बना रहे बदमाशों से निपटा जा सके।

पिछले सप्ताह डोड्डाबल्लापुरा तालुक के लक्ष्मी देवी पुरा गांव में दंपति – जगदीश और शशिकला – के खेत को बदमाशों ने दो बार निशाना बनाया। चोरों के हाथों उन्हें डेढ़ लाख रुपये के टमाटर का नुकसान हुआ है। अब वे जोखिम न लेते हुए दिन-रात खेत में गश्त कर रहे हैं।जगदीश ने कर्ज लेकर एक एकड़ जमीन में टमाटर की फसल उगाई थी।

जब तक उन्होंने फसल काटने और बेचने का फैसला किया, तब तक बदमाश शनिवार और रविवार की रात को बार-बार हमला कर चुके थे और लाखों के टमाटर लूट ले गए थे।

टमाटर चोरों ने उनका खेत उनके घर से डेढ़ किलोमीटर दूर होने का फायदा उठाया। डोड्डाबल्लापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।

सम्बन्धित ख़बर –

टमाटर की सुरक्षा में तैनात किए गए दो बाउंसर !

Related Articles

Back to top button