प्रताड़ना से परेशान एम्बुलेंस कर्मी ने फांसी लगाई
झांसी के बड़ागांव सीएचसी में ईएमटी पड़ पर तैनात एक एंबुलेंस कर्मी ने अपने कंपनी के अधिकारियों से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने कंपनी के अधिकारियों पर तमाम गंभीर आरोप भी लगाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में ईएमटी पद पर कार्यरत कर्मचारी मृतक दिनेश यादव निवासी जिला जालौन के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी कंपनी के अधिकारी आए दिन उससे बदतमीजी से बात करते थे। गाली गलौज करते थे। इसके बारे में मृतक ने अपने परिजनों को भी बताया था। इसकी मृतक के फोन में कॉल रिकॉर्डिंग भी है। बीते रोज भी मृतक ने अपने परिजनों से बातचीत की और अपने को प्रताड़ित होने की जानकारी दी। इसके बाद उसने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर सीएससी में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।