तृणमूल महासचिव अभिषेक दिल्ली में सांसदों के साथ करेंगे बैठक
कोलकाता, शहीद दिवस के कार्यक्रम के बाद रात में ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी दिल्ली जा रहे हैं। ममता बनर्जी का भी 26 जुलाई को दिल्ली जाने का कार्यक्रम हैं।
संसद के मानसून सत्र में शुरू से ही तृणमूल कांग्रेस लगातार मोदी सरकार का विरोध कर रही हैं। गुरुवार को अभिषेक दिल्ली में दोनों सदनों के सांसदों के साथ एक बैठक करेंगे। अभिषेक सदन में पार्टी के रुख और भाजपा के जुबानी हमलों का मुकाबला करने की रणनीति पर पार्टी के सांसदों के साथ विचार विमर्श करेंगे। इसके अलावा वे विधेयक और अध्यादेश पर सांसदों को पार्टी के रुख पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मोदी सरकार की नीतियों, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, कोरोना से निपटने में सरकार की विफलता, वैक्सीन वितरण में देरी आदि जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी और आंदोलन तेज करने की रणनीति बनेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 26 जुलाई को दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली प्रवास के दौरान ममता बनर्जी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं। इसके अलावा वे भाजपा विरोधी पार्टियों के नेताओं के साथ भी मुलाकात कर सकती हैं।