थाने में आदिवासी महिला की पिटाई:दो माह पहले गुम हो गई थी बेटी
घर लौटी तो मां सूचना देने गई थी, केस खत्म करने मांगे 20 हजार रुपए; टीआई सस्पेंड
,
एडिशनल SP पीतांबर पटेल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित थाने में आदिवासी महिला और उसके मानसिक रूप से दिव्यांग बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई। महिला अपनी गुम हुई बेटी के लौट आने की सूचना देने थाने पहुंची थी। आरोप है कि यहां केस खत्म करने के लिए उससे 20 हजार रुपए मांगे। इससे इनकार करने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीट दिया। पता चलने पर लोगों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। मामला सामने आने के बाद एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही 7 दिन में जांच की रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड-13 निवासी रेखा सावरा की नाबालिग बेटी 2 महीने पहले नाराज होकर घर से चली गई थी। महिला ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हाल ही में उसकी बेटी घर लौट आई थी। महिला ने थाने में जाकर बताया कि वह अपनी बड़ी मां के घर चली गई थी। आरोप है कि थाना प्रभारी और जांच अधिकारी ने केस खत्म करने के लिए उससे 20 हजार रुपए मांगे। उसने देने में असमर्थता जताई तो मां और बेटी पर लड़के का नाम बताने का दबाव बनाने लगे।
SDOP अभिषेक सिंह ने शिकायत ली, लोगों को समझाया तो मामला शांत हुआ।
9 घंटे थाने में ही बिठाए रखा, अगले दिन बेटे को पकड़ कर ले गए
महिला का आरोप है कि उसे सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक थाने में बिठाकर रखा। बेटी ने बताया कि वह रिश्तेदार के घर गई थी। किसी के साथ भागी नहीं थी। इस दौरान स्थानीय समाज सेविका के हस्तक्षेप से दोनों को छोड़ा गया। पुलिस ने अगले दिन फिर आने को कहा, लेकिन महिला अपने मानसिक दिव्यांग बेटे के साथ सुअर चराने चली गई। इस पर पुलिसकर्मी दिव्यांग बेटे और दो अन्य को पकड़ कर थाने ले आए और मारपीट करने लगे। महिला थाने पहुंची तो उसे भी पीट दिया।
एसपी द्वारा जारी किया गया टीआई को सस्पेंड करने का आदेश।
SP नहीं मिले तो समाज के लोगों ने किया थाने का घेराव
थाने में महिला और अन्य लोगों को पीटे जाने की सूचना मिली तो परिजन व समाज के लोग पहुंच गए। उन्होंने सभी को छोड़ने को कहा, लेकिन पुलिस तैयार नहीं हुई। इस पर सभी SP ऑफिस पहुंचे, लेकिन छुट्टी होने के चलते मुलाकात नहीं हो सकी। इस पर समाज के लोग देर शाम थाने के बाहर एकत्र हो गए और प्रदर्शन करने लगे। दबाव बढ़ने लगा तो पुलिस ने महिला को रात को छोड़ दिया। उसने बाहर आते ही पिटाई के निशान दिखाए और TI सीआर चंद्रा और जांच अधिकारी पर आरोप लगाया।
तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
इसके बाद सभी लोग आक्रोशित हो गए और थाने के सामने ही नारेबाजी शुरू हो गई। यह सब रात 11 बजे तक चलता रहा। तनाव बढ़ता देख रात में SDOP अभिषेक सिंह को मौके पर भेजा गया। उन्होंने लिखित शिकायत ली और लोगों को समझाया। इसके बाद मामला शांत हुआ। रात में ही महिला का मेडिकल कराया गया। एडिशनल SP पीतांबर पटेल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं लोगों ने 3 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
टीआई बोले- मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार
थाना प्रभारी सीआर चन्द्रा ने कहा कि महिला की बेटी घर से लापता हो गई थी, जो वापस आई। उसे पूछताछ और मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया था। जब मेडिकल जांच के लिए कहा तो वह उसने इनकार कर दिया। उससे किसी प्रकार का कोई पैसे की मांग नहीं की गई। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।