भोपाल-प्रतापगढ़ के बीच रविवार से शुरू होगी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल के बीच त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन रविवार, 25 अक्टूबर से आगामी सूचना अपने नियमित गाड़ी संख्या की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी।
भोपाल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02183 भोपाल-प्रतापगढ़ (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रविवार, 25 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को भोपाल स्टेशन से शाम 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.00 बजे प्रतापगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02184 प्रतापगढ़- भोपाल (त्रि- साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस सोमवार, 26 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को प्रतापगढ़ स्टेशन शाम 7.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी एवं दिन के अनुसार चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, जैस एवं अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे।