सीएचसी पर टॉर्च व मोमबत्ती के सहारे मरीजों का होता है इलाज।
सीएचसी पर टॉर्च व मोमबत्ती के सहारे मरीजों का होता इलाज
उत्तर प्रदेश सरकार लाख दावे करती हो वह स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इन तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं
उत्तर प्रदेश सरकार की पोल खोलती ये तस्वीरों से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं ये तसवीरें सीतापुर जनपद के तंबौर सीएचसी की है
तंबौर स्वास्थ्य केंद्र पर किस तरीके से मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा यहां पर मोमबत्ती युवा टॉर्च के सहारे मरीजों का इलाज किया जाता है सरकार लाखों रुपए पानी की तरह खर्च करती है पर स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में सरकार के मंदसौर पर पानी फेरते सीएचसी प्रभारी
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार जनपदों के औचक निरीक्षण व अस्पतालों का निरीक्षण करते हैं उसके बावजूद सीतापुर के सीएचसी प्रभारी संभव और पर कोई फर्क नहीं पड़ता
तंबौर स्वास्थ्य केंद्र पर 7 डॉक्टरों की तैनाती होने के बावजूद सिर्फ एक य दो डॉक्टर के सहारे चलाया जा रहा अस्पताल जबकि प्रतिदिन 300 से 400 मरीज देखे जाते हैं शुक्रवार रात को सीएचसी में भर्ती मरीजों व प्रसव कराने आई महिला का मोमबत्ती व टॉर्च के सहारे इलाज किया जा रहा
डीजल का बजट नहीं आ रहा तो क्या मरीजों का इलाज मोमबत्ती हुआ चार्ज के सहारे किया जाएगा मरीजों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़।
रिपोटर – मदन सिंह यादाव