भावनगर में अब यात्री कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट
भावनगर, पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मण्डल में यात्री टिकट चेकिंग स्टॉफ को डिजिटल माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक नीलादेवी झाला ने बुधवार को बताया कि पश्चिम रेलवे के भावनगर मण्डल के ऑन बोर्ड टिकट चेकिंग स्टॉफ और स्टेशनों पर कार्यरत टिकट चेकिंग स्टॉफ अब डिजिटल माध्यम से भी पेमेन्ट ले सकेंगे।
मण्डल के सभी चेकिंग स्टॉफ को अब पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन प्रदान कर दी गयी है। ऐसा करने वाला भावनगर रेलवे मण्डल पश्चिम रेलवे में प्रथम हैं।
ये भी पढ़े – रेलवे पुलिस ने 20 दिन में इतने खोये बच्चों को परिवार से मिलाया
इससे यात्री भी अब यात्रा के दौरान किसी भी तरह के पेमेन्ट को नगद के साथ-साथ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई पेमेंट मोड (भीम एप, गुगल पे, भारत क्यूआर ) के माध्यम से दे सकेंगे। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान पेमेन्ट के लिए डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे डिजिटल इंडिया मुहिम को बढ़ावा मिले।