कौशाम्बी में दर्दनाक हादसा, जिला अस्पताल में नवजात की जलकर मौत, मचा हड़कंप

कौशाम्बी. उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी (Kaushambi) में जिला अस्पताल की बदइंतजामी की दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है. अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती एक नवजात बच्चे की स्टाफ की लापरवाही से हीटिंग पैड से जलकर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि स्टाफ नवजात बच्चे को हीटिंग पैड लगाने के बाद नदारद हो गया. तकरीबन घण्टे भर बाद परिजन बच्चे को देखने गए तो बच्चा पूरी तरह से जल गया था. उसकी छाती व पेट जलकर फट गया था.

बच्चे का शव देखकर परिजन चीखने-चिल्लाने लगे. परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर सीएमएस सहित अस्पताल के स्टाफ एसएनसीयू वार्ड में पहुंच गए. अस्पताल प्रशासन अब अपनी गलती पर मृतक बच्चे के घर वालों से माफी मांग रहा है. मृतक बच्चे के पिता ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

पिता जावेद ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि स्टाफ ने शिशु को हीटिंग पैड पर रखा था. अस्पताल के SNCU स्टाफ बाहर घूम रहे थे और मोबाइल पर मस्त थे, जिसके चलते बच्चे की मौत हुई है. उसने यह भी आरोप लगाया कि स्टाफ पैसे लेकर ही काम करता है. डिलिवरी के बाद ही 4 हज़ार रुपए लिए थे. उसके बाद भी पैसों की डिमांड होती रहती थी. लापरवाही कर शिशु को जलाकर मार दिया गया. अब कह रहे हैं कि माफ कर दो. हमें इंसाफ चाहिए.

Related Articles

Back to top button