दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर अब ट्रांसजेंडर्स को मिलेगी अलग से शौचालय की सुविधा
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर अब ट्रांसजेंडर्स (Transgenders) को अलग से शौचालयों की सुविधा मिलेगी. अभी तक इन स्टेशनों पर महिला और पुरुष शौचालयों के अलावा दिव्यांगजनों के लिए टॉयलेट की सुविधा थी. ऐसे में ट्रांसजेंडर्स को शौचालयों (Toilet for Transgenders) के इस्तेमाल के लिए परेशान होना पड़ता था.
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले ट्रांसजेंडर्स यात्री बिना किसी दिक्कत स्टेशनों पर शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए डीएमआरसी (DMRC) ने स्टेशनों पर उनके इस्तेमाल के लिए अलग से शौचालयों का प्रावधान किया है. ये वही शौचालय हैं जो अभी तक केवल दिव्यांगजनों द्वारा ही इस्तेमाल किए जाते रहे हैं.
डीएमआरसी का कहना है कि ट्रांसजेंडर या उभयलिंगियों के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करने तथा उनके प्रति जेंडर संबंधी भेदभाव को रोकने की कोशिशों में दिल्ली मेट्रो ने प्राथमिकता के आधार पर यह निर्धारित किया है कि अभी तक केवल दिव्यांगजनों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे शौचालयों को ट्रांसजेंडर्स के द्वारा भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.