रेलवे के 4 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत..
नासिक– महाराष्ट्र के नासिक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साथ रेल विभाग के 4 कर्मचारियों की मौत हो गई मामला लासलगांव के पास टावर वैगन ट्रेन के गलत साइड से आने की वजह से चार रेलवे ट्रैकमैन की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय रेल कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हादसा जब मजदूर ट्रैक पर काम कर रहे थे और टावर वैगन अचानक गलत दिशा से आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टॉवर वैगनों का उपयोग आमतौर पर रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकृत खंडों में ओवरहेड उपकरण और विद्युत फिटिंग को बनाए रखने के लिए किया जाता है। हादसे की जानकारी मिलने पर लासलगांव पुलिस और स्थानीय मध्य रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टावर वैगन चालक को हिरासत में ले लिया गया।